बेरूत हवाई हमले में हिजबुल्ला कमांडर सुहैल हुसैन हुसैनी की मौत

इज़राइल की ओर से हिजबुल्ला के खिलाफ हमले लगातार जारी हैं। बीते दिन इस्राइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला के कई ठिकानों पर लगातार एक के बाद एक कई मिसाइल हमले किए। वहीं, अब आईडीएफ ने दावा किया है कि बेरूत में हुए हवाई हमले के दौरान हिज़्बुल्ला की रसद इकाई के प्रमुख सुहैल हुसैन हुसैनी की मौत हो गई थी। 

आईडीएफ ने मंगलवार को हवाई हमले की जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिन बेरूत में एक परिसर पर हमला किया गया, जिसमें हुसैनी की मौत हो गई। हालांकि हिजबुल्ला ने इसे लेकर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। 

आईएडीफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सेना ने आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के मुख्यालय के प्रमुख सोहिल हुसैन हुसैनी को मार डाला। इसमें आगे कहा गया कि कल, इंटेलिजेंस डिवीजन के सटीक निर्देश के तहत इज़राइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेरूत क्षेत्र को निशाना बनाया और हिजबुल्ला आतंकवादी संगठन के मुख्यालय के प्रमुख को मार डाला। 

इससे पहले 3 अक्तूबर को, IAF ने फलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के तीन शीर्ष नेताओं की हत्या की भी घोषणा की थी, जिसमें उनके गाजा सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा भी शामिल थे। आईडीएफ ने जानकारी दी थी कि उत्तरी गाजा में एक भूमिगत परिसर पर हमले में रावी मुश्तहा और दो अन्य हमास कमांडर, समेह सिराज और समेह औदेह मारे गए।

इससे पहले सितंबर में, लेबनान के बेरूत में एक हमले में इज़राइल ने ईरान समर्थित आतंकवादी समूह को बड़ा झटका दिया था। उस हमले में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला की हत्या कर दी गई थी।  

हमास और इज़राइल के बीच युद्ध?

हमास ने बीते साल सात अक्तूबर को इज़राइल पर हमला कर दिया था। इस आतंकवादी हमले में 12 सौ लोग मारे गए थे और लगभग ढाई सौ लोगों को बंधक बनाया गया था। इसके बाद इज़राइल ने जवाबी कार्रवाई की, जो अभी भी जारी है। अब तक फलस्तीन में 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।  गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा के 23 करोड़ निवासियों में से अधिकांश विस्थापित हो गए हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker