रांची और धनबाद में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई अधिकारियों पर कसा शिकंजा
ईडी को मैनेज करने के मामले में पंडरा थाना में दर्ज प्राथमिकी मामले में मंगलवार को रांची में आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी का छापा। यह छापेमारी मैनेज करने वाले कथित अधिवक्ता के साथ साथ तीन अंचलाधिकारियों व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर जारी है। आरोपितों में जय कुमार राम, दिवाकर द्विवेदी, प्रभात भूषण, संजीव पांडे, रवि नामक व्यक्तियों के ठिकानों पर छापा मारा है।
धनबाद में भी ईडी की ताबड़तोड़ छापामारी
रांची की परवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के झारुडीह स्थित फ्लैट में छापामारी की है। झारुडीह के देव विहार अपार्टमेंट के नौवें तल पर द्विवेदी का फ्लैट है। छापामारी के लिए ईडी की छह सदस्यीय टीम यहां पहुंची है। इसमें एक महिला अधिकारी भी हैं। टीम ने सुबह नौ बजे छापामारी शुरू की है।
ईडी को मैनेज करने का आरोप
जानकारी के अनुसार ईडी पंडरा थाना में दर्ज एक मामले को लेकर परवर्तन निदेशालय को मैनेज करने का आरोप है। मैनेज करने को लेकर पांच करोड़ रुपये लेनदेन करने का मामला सामने आ रहा है। यह मामला जमीन घोटाला से जुड़ा हुआ है।
यह है मामला
बताया जाता है कि जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडेय ने पंडरा ओपी में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी करायी थी। जिसमे बताया गया था कि ईडी की चार्जशीट से पांडेय का नाम हटाने के लिए अधिवक्ता सुजीत कुमार ने करोड़ों रुपये लिए थे, फिर भी नाम नहीं हटा पाया।
जब पैसे वापस मांगा गया तो अधिवक्ता ने 54 चेक और अपनी कार दी। साथ ही अपहरण का भी प्रयास किया। चेक कैश नहीं होने पर प्राथमिकी कराई।