तिरुपति मंदिर में घी सप्लाई करने वाली उत्तराखंड की फर्म पर मारा छापा

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट का मामला रुड़की के भगवानपुर से जुड़ा मिला है। खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को फर्म पर छापा मारा। टीम को फर्म के केंद्रीय एफएसएसएआई लाइसेंस के अलावा कोई जरूरी कागजात नहीं मिले। पिछले एक महीने से यह फर्म बंद बताई जा रही है। इसका लाइसेंस एफएसएसएआई दिल्ली द्वारा जारी किया गया है। खाद्य संरक्षा विभाग ने फर्म को नोटिस जारी कर सभी जरूरी जानकारियां मांगी हैं। एफएसएसएआई दिल्ली और खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड को भी कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है।
पिछले महीने तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट का मामला प्रकाश में आया था। प्रसाद में मिलावट का मामला देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है। जांच-पड़ताल में पता चला था कि तिरुपति लडडू प्रसादम में मिला घी भगवानपुर के रायपुर स्थित एक डेयरी से सप्लाई हुआ था। इसके बाद रविवार को खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने फर्म पर छापा मारने पहुंची। यहां भोले बाबा डेयरी के नाम से फर्म खुली है। जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी, वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी रुड़की योगेंद्र पांडे, वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी दलीप जैन, खाद्य संरक्षा अधिकारी कपिल देव ने भोले बाबा डेयरी पर छापेमारी की है।
एक महीने से बंद है फर्म : खाद्य संरक्षा विभाग की प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला कि एक महीने से फर्म बंद है। वहां पर फिलहाल किसी तरह की कोई मैन्युफैक्चरिंग नहीं हो रही है। हालांकि 2014 के बाद से कंपनी के अस्तित्व में आने की बात सामने आ रही है। कंपनी एक महीने से मैन्युफैक्चरिंग क्यों रोके हुए हैं इस दिशा में भी जांच जारी है।
नए सिरे से निर्माण की तैयारी : बताया जा रहा है कि फैक्ट्री को नए सिरे से बनाने की तैयारी है। खाद्य संरक्षा विभाग के मुताबिक, उन्हें पता चला है की फैक्ट्री में काफी बदलाव की तैयारी चल रही है। हालांकि ये फैसला क्यों लिया गया ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
दो साल का ब्योरा मांगा
विभाग ने फर्म की अब गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दो साल के भीतर यहां से माल कहां और किस जगह सप्लाई हुआ है ये जानकारियां संचालक और मैनेजर से मांगी जा रही हैं। विभाग की ओर से नोटिस भी जारी कर दिया गया है। अब विभाग ने देश के चर्चित मामले में अपने स्तर से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
फर्म पर मिले केवल दो कर्मचारी
उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर जब भगवानपुर कस्बे के रायपुर में बनी फर्म पर छापा मारा गया तो यहां घी, दही आदि का निर्माण कार्य बंद पाया गया। निर्माण कार्य में प्रयुक्त मशीनरी, प्रिंटेड रैपर, खाली टिन रखे पाए गए। छापे के दौरान वहां पर दो कर्मचारी मिले, जिन्होंने बताया कि फिलहाल एक माह से यहां पर कोई काम नहीं किया जा रहा है, जो टीम को फर्म के बारे में जानकारी दे सके इसके लिए अभी कोई फैक्ट्री में नहीं है। वो लोग तो सिर्फ फैक्ट्री की देखरेख के लिए हैं।
मैनेजर से फोन पर हुई बात
खाद्य संरक्षा विभाग के मुताबिक, फर्म के मैनेजर से फोन पर संपर्क किया गया था। फोन पर मैनेजर ने बताया कि वह फिलहाल कहीं बाहर है। जिस वजह से वह अभी टीम से मिलने रायपुर नहीं आ सकता है।