पाकिस्तान का दौरा करेगी टीम इंडिया, PCB चेयरमैन ने टूर्नामेंट को लेकर किया दावा

अगले साल (2025) में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर पहले ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इनकार किया है।

भारत के पाकिस्तान दौरा नहीं करने को ध्यान में रखते हुए उम्मीद कि जा रही है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में ही खेला जाएगा।

वहीं, हाल ही में जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद टूर्नामेंट (Champions Trophy) के हाइब्रिड मॉडल अपनाने को लेकर काफी चर्चा तो है, लेकिन इस बीच पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने एक बयान दिया है। पीसीबी को पूरा भरोसा है कि भारत समेत सभी टीमें पाकिस्तान का दौरा करेगी।

भारत के पाकिस्तान दौरे का PCB अध्यक्ष मोहसिन को है यकीन

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनावों के साथ ही क्रिकेट संबंधों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। साल 2008 के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है, जबकि पाकिस्तान की टीम कई बार भारत दौरे पर आई है, जिसमें 2016 का टी20 विश्व कप और 2023 का वनडे विश्व कप शामिल है।

इससे पहले एशिया कप 2023 में भी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन यह टूर्नामेंट भी हाईब्रिड मॉडल के तौर पर खेला गया। पाकिस्तान- श्रीलंका में एशिया कप के मैच हुए। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल के आधार पर हो सकती है। 

इस कड़ी में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को लाहौर में लोकल रिपोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय टीम मुझे पूरी उम्मीद है… अभी तक कोई ऐसी चीज नहीं है जिसकी वजह से वह पोस्टपोन करें या कैंसल करें, तो सारी टीमें पाकिस्तान आएगी।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी पिछली बार 2017 में हुई थी, जब पाकिस्तान विजेता बना था। फाइनल में उसने भारत को हराया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker