हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, अशोक तंवर कांग्रेस में हुए शामिल

नयी दिल्ली, हरियाणा कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों चुनावी दौरे पर है। उन्होंने आज (3 अक्टूबर 2024) को हरियाणा में एक रैली की। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कमजोर होती नजर आ रही है। जहां एक और बीजेपी में तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है तो वहीं विपक्ष मजबूत होता जा रहा है। हरियाणा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में बीजेपी की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक श्री अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल होने पर उनका स्वागत किया और साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इतना ही नहीं उन्होंने अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल हो जाने पर कहा कि दलितों के हक की लड़ाई को आपके आने से और मजबूती मिलेगी। बता दें कि राहुल गांधी ने हरियाणा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक की आवाज उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी हैऔर आगे भी लगते रहेंगे।