बिहार: मामूली कहासुनी पर बेटे ने पिता की चाकू मारकर की हत्या
बिहार के नवादा जिले में मामूली विवाद में बेटे ने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना पकरीबरावां के ओदपुरा गांव की है। मृतक की पहचान ओदपुरा गांव निवासी इंदल मांझी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बेटा शराब पीकर आया था। इसी बीच पिता और पत्नी से उसकी लड़ाई हो गई।
जिसका उसकी दादी ने भी विरोध किया। इस दौरान किसी बात को लेकर गुस्से में आए पुत्र ने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और मामले की जांच में जुटी है।