चीन की निकलेगी हेकड़ी, क्वाड समेत कई देश घेरने का बनाया प्लान

दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन के बढ़ते दबदबे को देखते हुए क्वाड समेत कई देश अब नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस ने कहा कि उनकी सेनाएं जापान, न्यूजीलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ फिलीपींस के विशेष आर्थिक क्षेत्र में संयुक्त अभ्यास करेंगी। ये स्थान एशिया के सबसे संवेदनशील जगहों में से एक है।

भागीदार देशों के साथ अभ्यास करेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग ने बयान जारी करते हुए कहा कि समुद्री सहकारी गतिविधि एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के समर्थन में क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ये भी कहा गया कि नौसेना का जहाज एचएमएएस सिडनी और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना का पी-8ए पोसिडॉन समुद्री गश्ती विमान सशस्त्र बलों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भागीदार देशों के साथ काम करेगा। 

फिलीपींस और चीन में विवाद के बाद आया फैसला

ये संयुक्त अभ्यास का फैसला फिलीपींस और चीन के बीच हवाई और समुद्री मुठभेड़ होने के बाद लिया गया है। दोनों देश दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्रों को लेकर भिड़े थे, जिसमें स्कारबोरो शोल भी शामिल है। इस क्षेत्र पर एक दशक से अधिक समय से चीन के तट रक्षक बल ने कब्जा कर रखा है। 

उधर, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के नौसैनिक जहाजों ने ताइवान के माध्यम से दक्षिण चीन सागर पर अभ्यास में हिस्सा लिया। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker