ईस्टर्न रेलवे में 3115 पदों पर आवेदन स्टार्ट, जानिए डिटेल्स…
10वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए रेलवे में जॉब पाने का सुनहरा मौका है। आरआरसी ईस्टर्न रेलवे (RRC Eastern Railway- ER) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3115 पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट rrcrecruit.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
पात्रता की डिटेल यहां से करें चेक
अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मैट्रिक/ 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को ध्यान में रखकर की जाएगी।
बिना परीक्षा एवं इंटरव्यू के होगा चयन
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा एवं इंटरव्यू के किया जायेगा। चयन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मैट्रिक एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcrecruit.co.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Online Application for Act Apprentices 2024-25 पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
RRC ER Apprentice Online Form 2024 link
आवेदन शुल्क केवल जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीएच एवं महिला वर्ग इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।