योगी सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य किया घोषित, इतने रुपए में होगी खरीद
योगी सरकार ने कैबिनेट मंजूरी के बाद धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। धान कॉन 2300 और धान ग्रेड ए 2320 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाएगा। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद आलोक कुमार ने बुधवार को शासनादेश जारी करते हुए जिलों को भेजा दिया है।
पश्चिमी यूपी संभाग में मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़, झांसी व लखनऊ संभाग में आने वाले हरदोई, लखीमपुर खीरी व सीतापुर में एक अक्तूबर से 31 जनवरी 2025 तक खरीद होगी। पूर्वी यूपी के चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज और लखनऊ संभाग में आने वाले लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में एक नवंबर से 28 फरवरी 2025 तक खरीद की जाएगी। क्रय केंद्र सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।
धान खरीद वर्ष 2024-25 में एफपीओ-एफपीसी को मंडी परिषद से सम्बद्ध होकर धान क्रय की अनुमति प्रदान की जाएगी। सभी धान क्रय केन्द्रों पर नमी मापक यन्त्र, इलेक्ट्रानिक कॉटे व किसानों की सुविधाओं के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। किसानों से कॉमन व ग्रेड-ए किस्म के धान के साथ-साथ हाइब्रिड धान भी क्रय किया जा सकेगा। सभी क्रय एजेन्सियों द्वारा किसानों से क्रय धान के मूल्य का भुगतान भारत सरकार के पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से किसानों के बैंक खाता सत्यापन के पश्चात यथासम्भव 48 घंटे के अन्दर उनके बैंक खाते में सुनिश्चित किया जाएगा।