बुर्के में बीयर खरीद रही लड़कियों को भीड़ ने घेरा, बीच सड़क जमकर हुआ हंगामा
बुर्का पहनकर दो युवतियों द्वारा बियर खरीदने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मेरठ का बताकर वायरल किया जा रहा है। वीडियो में इस दौरान कुछ युवक इन दोनों युवतियों को घेरकर हंगामा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर मेरठ पुलिस भी जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर बुधवार शाम को एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ। यह वीडियो मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके का बताया गया है। इस वीडियो में दो युवती बुर्का पहनकर एक ठेके से बियर खरीद रही थी और इन्हें अपने बैग में रख रही थी। इसी दौरान कुछ युवकों ने इन युवतियों को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया।
आरोप लगाया कि बुर्का पहनकर यह लोग बियर खरीद रही है। इस दौरान काफी विवाद हो गया। युवतियों ने इन आरोपी युवकों को चेतावनी दी कि इस तरह से अभद्रता न करें। इसके बाद दोनों युवती ई रिक्शा में बैठ गई। हालांकि यहां भी इन लोगों ने दोनों युवतियों का पीछा नहीं छोड़ा और घेर लिया। वीडियो में दिख रहा है कि आसपास से गुजरने वाले लोग भी इस प्रकरण की जानकारी कर रहे है। वीडियो मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र का बताया गया है। हालांकि सही लोकेशन नहीं मिल सकी है।
पुलिस इस मामले में जानकारी करने में लगी है। पुलिस अधिकारियों को भी इस वीडियो की जानकारी लगी है। सर्विलांस टीम और मीडिया सेल को छानबीन के लिए लगाया गया है। पता किया जा रहा है कि यह वीडियोकहांकाहै। पुलिस का कहना है कि इस मामले में वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।