कंगना राणावत का बयान अलोकतांत्रिक और किसान विरोधी: अंगारा
लखनऊ, किसान कानून पर बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत का बयान अलोकतांत्रिक और किसान विरोधी है। यह उदगार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव अंगारा ने कहा कि किसानों का देश की प्रगति के साथ हमारे जीवन में भी बड़ा योगदान है। दिनरात कड़ी मेहनत के बाद वे अनाज पैदा करते हैं जिसपर हम सब आश्रित हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लालबहादुर शास्त्री ने यो ही नही नारा दिया थाश्जय जवान,जय किसानश्।कंगना राणावत का भी जीवन भी किसानों की मेहनत से पैदा हुए अन्न पर ही निर्भर होगी। अंगारा ने कहा, मेरे विचार से देशवासियों को कंगना राणावत के बयान और खुद कंगना का विरोध करना चाहिए। किसान देश के अन्नदाता है। यदि ये कंगना राणावत का यह निजी बयान है तो भाजपा को कंगना को पार्टी से हटा देना चाहिए।