MP के इंदौर में कोच से चिपक गए ट्रेन के पहिए, निकला धुंआ
मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा। अंबेडकर नगर से वैष्णों देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में घर्षण के कारण पहिए कोच में चिपक गए। इससे ट्रेन से धुंआ निकलने लगा। यह हादसा ऐसे वक्त में सामने आया है जब मध्य प्रदेश के खंडवा में सेना की स्पेशल ट्रेन के सामने डेटोनेटर लगाने की घटना की छानबीन चल रही है। रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पाए जाने वाले मामले में आरपीएफ ने रेलवे के ही एक कर्मचारी को पकड़ा है। उससे पूछताछ जारी है। सेंट्रल रेलवे के अधिकारी स्वप्निल ने बताया था कि