जस्टिस सुरेश कुमार कैत बने MP हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल मंगूभाई ने राजभवन में दिलाई शपथ
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 28वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में बुधवार को जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने शपथ ली। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य मंत्री मौजूद रहे। 21 सितंबर को जस्टिस सुरेश कुमार कैत को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। मुख्य न्यायाधीश का पद 24 मई 2024 से खाली था।
हरियाणा के कैथल से है नाता
जस्टिस सुरेश कुमार कैत हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म कैथल के काकौत गांव में 24 मई 1963 को हुआ। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस लॉ सेंटर से कानून की डिग्री हासिल की। इसके बाद साल 1989 में बतौर अधिवक्ता अपना पंजीकरण कराया।
2008 में दिल्ली हाईकोर्ट में बने न्यायाधीश
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक जस्टिस सुरेश कुमार कैत को पांच सितंबर 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया। इसके बाद 12 अप्रैल 2013 को उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति मिली।
तेलंगाना हाईकोर्ट में भी दी सेवाएं
जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने 12 अप्रैल 2016 से हैदराबाद स्थित तेलंगाना और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दीं। बाद में 12 अक्टूबर 2018 को उनका तबादला दिल्ली हाईकोर्ट में कर दिया गया।