रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर 6 बड़े रिकॉर्ड्स, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे…
रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के हीरो रहे थे। दो मैचों की जारी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 280 रन से जीत हासिल की थी। इस मैच में मिली जीत में बल्ले और बॉल दोनों से अश्विन ने अहम योगदान दिया था।
38 साल के अश्विन (R Ashwin) ने दूसरा पारी में बल्ले से 113 रन बनाए थे और दूसरी पारी में गेंद से कुल 6 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में 6 विकेट लेने के बाद अश्विन ने दिग्गज शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले संयुक्त गेंदबाज बन गए थे।
अब भारत का सामना बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) से दूसरे टेस्ट में कानपुर में होना है, जिसमें भी अश्विन गदर मचाते हुए नजर आएंगे। दूसरे टेस्ट में अश्विन के निशाने पर एक नहीं, बल्कि पूरे 6 बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर।
कानपुर टेस्ट में Ravichandran Ashwin के निशाने पर 6 बड़े रिकॉर्ड्स
1. अश्विन टेस्ट मैच की चौथी पारी में 1 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास
आर अश्विन टेस्ट मैचों की चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है। अब कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में वह एक विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे। वह टेस्ट मैचों की चौथी पारी में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर और छठे ओवरऑल गेंदबाज बन जाएंगे।
2. भारत-बांग्लादेश टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में आर अश्विन सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बनने से महज 3 कदम दूर हैं। भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इस वक्त जहीर खान का नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 31 विकेट चटकाए हैं।
3. WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
आर अश्विन अगर कानपुर टेस्ट में 4 विकेट ले लेते हैं तो वह WTC 2023-25 में 52 विकेट पूरे कर लेंगे। इस दौरान वह डब्ल्यूटीसी साइकल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जोश हेजलवुड को पछाड़ देंगे।
4. टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले बॉलर
आर अश्विन अभी मौजूदा समय में दिग्गज शेन वॉर्न के रिकॉर्ड ( टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले बॉलर) के बराबर है। अगर कानपुर टेस्ट में अश्विन ने फिर पंजा खोला तो वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा फिफर लेने वाले बॉलर बन जाएंगे।
5. WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
अश्विन को कानपुर टेस्ट में 8 विकेट की जरूरत हैं। अगर वह यह विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को पछाड़ देंगे।
6. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 7वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 9 विकेट की जरूरत हैं।