रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की तैयारी, जेलेंस्की बुला रहे दूसरा शांति सम्मेलन
यूक्रेन ने अब रूस से युद्ध खत्म करने की तैयारी कर ली है। यूक्रेन प्रेजिडेंट वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि अगर हमें ईमानदारी से युद्ध को खत्म करना है तो जल्द ही दूसरा शिखर शांति सम्मेलन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को इसके लिए पहले ही विशेष आमंत्रण दिया जा चुका है। चीन, ब्राजील समेत कई और देशों को भी निमंत्रण दिया है। सोमवार को यूक्रेन के अनुरोध पर जेलेंस्की ने पीएम नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात की थी। जेलेंस्की और पीएम मोदी की पिछले तीन महीने में यह तीसरी मुलाकात थी।
जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को ‘‘पूरी तरह से’’ खत्म करने के लिए हमें दूसरे शांति शिखर सम्मेलन के लिए तैयार रहना होगा और उन्होंने भारत तथा अन्य देशों को शांति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। जेलेंस्की ने यूक्रेन संघर्ष पर सुरक्षा परिषद की एक बैठक में मंगलवार को यहां कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि अगर हम ईमानदारी से स्थिति को देखें और वास्तव में रूस के युद्ध को रोकना चाहते हैं तो क्या करने की जरूरत है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दुनिया को गुटों या क्षेत्रीय समूहों में नए और अनावश्यक विभाजन किए बिना एकजुटता के साथ मिलकर काम करना चाहिए।’’
युद्ध अब खत्म होना चाहिए
उन्होंने कहा कि एकता हमेशा शांति के लिए काम करती है और ‘‘हमें इस युद्ध को पूरी तरह खत्म करने के लिए दूसरे शांति शिखर सम्मेलन के वास्ते तैयार रहना होगा। और मैं आप सभी, सभी प्रमुख देशों को इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं जो वाकई में संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करते हैं।’’
कई देशों को न्योता
उन्होंने कहा, ‘‘हम चीन को आमंत्रित करते हैं। हम ब्राजील को आमंत्रित करते हैं। मैंने भारत को पहले ही आमंत्रित किया है। हम अफ्रीकी देशों, सभी लातिन अमेरिकी देशों, पश्चिम एशिया, मध्य एशिया, यूरोप, प्रशांत क्षेत्र और उत्तर अमेरिका सभी के लिए काम कर रहे हैं।’’
पीएम मोदी से तीन महीने में तीसरी मुलाकात
जेलेंस्की ने सोमवार को न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। यूक्रेन ने जेलेंस्की और मोदी की मुलाकात का अनुरोध किया था। यह बैठक क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र के ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ के लिए मोदी के संबोधन के इतर हुई थी। दोनों नेताओं के बीच लगभग तीन महीने में यह तीसरी मुलाकात है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने कीव में यूक्रेनी नेता से मुलाकात की थी।