नदी में डूबा 12वीं का छात्र, दूसरे दिन तलाश में उतरी एसडीआरएफ
बस्ती, जिले की कुआनों नदी में 17 वर्षीय छात्र आदर्श के डूबने की घटना के दूसरे दिन भी उसका पता नहीं चल सका। छात्र की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर नदी में उतरे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। छात्र की मां का कहना है कि ष्मेरे बाबू को सही सलामत लौटाएं, प्रशासन से यही निवेदन है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के छितई नर्सिंग गांव निवासी आदर्श 12वीं का छात्र है। सोमवार को अपने चार दोस्तों के साथ नदी के किनारे गया था। बताया जा रहा है कि आदर्श ने अपनी मां को अस्पताल छोड़ने के बाद फोन किया और दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल होने की बात कही। इसके बाद वह अमहटघाट पहुंचा, जहां उसकी डूबने की घटना हुई। आदर्श के मामा ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि भांजे की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया गया है। उनका कहना है कि पार्टी के दौरान आदर्श को नुकसान पहुंचाया गया।
परिवार में आदर्श सबसे बड़ा बेटा था और उससे छोटे दो भाई और एक बहन है। गोताखोरों ने बताया कि नदी में खोजबीन करते समय उन्हें प्रतिमा और अन्य अवशेषों के कारण समस्या हो रही है, जिससे काम करने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा, हम मशक्कत कर रहे हैं, उम्मीद है कि सफलता मिलेगी। कोतवाली इंस्पेक्टर राना देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर छात्र की तलाश में लगे हुए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।