Vivo X200 सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo X200 और Vivo X200 Pro जल्द होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स….

Vivo X200 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। कंपनी इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo X200 और Vivo X200 Pro को पहले ही काफी जानकारी सामने आ चुकी हैं। अब कंपनी इस सीरीज के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन अल्ट्रा को डिटेल्स आ रही हैं।  इस फोन को लेकर दावा किया जा है कि यह दमदार कैमरा सेंसर और लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 4 SoC और 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस के साथ पेश किया जाएगा।

Vivo X200 Ultra कैसा होगा कैमरा और प्रोसेसर?

पॉपुलर टिपस्टर Digital Chat Station के मुताबिक, अपकमिंग Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही Vivo X200 और Vivo X200 Pro को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें मीडियाटेक के Dimensity 9400 SoC दिया जाएगा।

Vivo X200 Ultra के कैमरा को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें क्वाड रियर सेटअप मिलेगा। वीवो के अपकमिंग फोन में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोपिक लेंस मिलेगा। इसके साथ ही Vivo X200 और Vivo X200 Pro की बैटरी को लेकर भी डिटेल्स लीक हो चुकी है। फोन के प्रो मॉडल में 6,000mAh और Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी मिलेगा।

Vivo X100 Ultra की खूबियां

Vivo ने मई महीने में चीन में Vivo X100 Ultra को लॉन्च किया था। इस फोन में 6.78-इंच का 2K (1,440 x 3,200 pixels) E7 LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 16GB तक की रैम दी गई है। फोन का सेल्फी कैमरा 50 MP का है। फोन में 5,500mAh की बैटरी, 80W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker