प्रीमियर से पहले Bigg Boss 18 से इस टीवी एक्ट्रेस का कटा पत्ता
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को लेकर फैंस की बेताबी बढ़ती जा रही है। पहले शो का लोगो रिवील हुआ और अब थीम के साथ-साथ प्रीमियर डेट भी सामने आ गई है। इस बीच बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने शो को हिट बनाने के लिए टीवी के कई नामी सितारों को अप्रोच किया है।
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि टीवी की एक हसीन अभिनेत्री भी इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं। यह अभिनेत्री सायली सालुंखे (Sayli Salunkhe) हैं। बातें कुछ अनकही सी में वंदना का किरदार निभाकर मशहूर हुईं सायली सालुंखे को लेकर खबर आ रही थी कि वह बिग बॉस 18 की कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने शो में आने के लिए हामी भर दी है। हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट शायद फैंस का दिल तोड़ दे।
सायली ने ठुकराया बिग बॉस 18 का शो
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, पुकार एक्ट्रेस सायली सालुंखे बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगी। मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया था और दोनों के बीच काफी समय से बातचीत हो रही थी, लेकिन बात नहीं बनी। सायली ने सलमान खान के शो को ठुकरा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस फिलहाल शो का हिस्सा बनने में एक्साइटेड नहीं हैं। इसलिए वह बिग बॉस में नहीं आएंगी।
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट लिस्ट
सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 18 की ऑफिशियल कंटेस्टेंट लिस्ट अभी सामने नहीं आई है लेकिन शो में शामिल होने वाले कई सितारों का नाम चर्चा में है।
- निया शर्मा
- शोएब इब्राहिम
- धीरज धूपर
- नायरा बनर्जी
- शिल्पा शिरोडकर
- मीरा देवस्थले
- शांति प्रिया
- अविनाश मिश्रा
- देव चंद्रिमा सिंघा रॉय
- चाहत पांडे
- शहजादा धामी
- जान खान
- करणवीर मेहरा
- ऋत्विक धनजानी
- करम राजपाल
- पद्ममिनी कोल्हापुरे
बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर 2024 से हो रहा है। हमेशा की तरह शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे।