6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले सस्ते स्मार्टफोन, देंखे लिस्ट…

कम कीमत में अच्छी खूबियों वाला फोन खरीदना एक मुश्किल काम है। अगर आपका बजट कम है और 6000mAh बैटरी वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए बहुत सारे ऑप्शन मार्केट में मौजूद हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी के साथ-साथ कैमरा भी अच्छी क्वालिटी का मिलता है। इनमें वीवो, आईकू और मोटोरोला के फोन शामिल हैं।

Vivo T3x 5G

वीवो का यह बजट स्मार्टफोन कम कीमत में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर में आता है।

  • 4GB/128GB-13,499 रुपये
  • 6GB/128GB- 14,999 रुपये
  • 8GB/128GB- 16,499 रुपये

iQOO Z9x

iQOO Z9x में 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। इसमें 2MP बोकेह और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह टॉर्नाडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे कलर में आता है। इसकी कीमत भी 15,000 रुपये से कम है। 4GB+128GB को 12,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये कंपनी की साइट पर लिस्टेड है।

Moto G64

मोटो जी64 में 6,000mAh की बैटरी है जो 30W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बजट फोन कम कीमत में अच्छे-खासे स्पेक्स ऑफर करता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि फ्लिपकार्ट पर इसका 256जीबी वेरिएंट 16,999 रुपये में लिस्टेड है। इसे तीन कलर आइस लिलैक, मिंट ग्रीन और पर्ल ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

स्पेक्सVivo T3x 5GiQOO Z9xMoto G64
डिस्प्ले6.72 इंच IPS LCD, 120Hz, 1000 nits ब्राइटनेस6.72 इंच IPS LCD, 120Hz, 1000 nits ब्राइटनेस6.5 इंच IPS LCD
प्रोसेसरSnapdragon 6 Gen 1Snapdragon 6 Gen 1Mediatek Dimensity 7025
कैमरा 50MP+2MP50MP+2MP 50MP+8MP
बैटरी6000mAh, 44W6000mAh, 44W6000mAh, 30W
शुरुआती कीमत13,499 रुपये12,999 रुपये14,999 रुपये
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker