भाई ने ही बहन को उतारा था मौत के घाट, इस तरह हुआ खुलासा
छोटी बहन की हत्या करने के बाद आरोपी भाई ने सुबह जब मां को फोन किया तो बहन के आत्महत्या की बात कही। मां जब घर पहुंची तो हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तब भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी।
अपने बचाव में वह बहन के गलत राह पर जाने की बात कहता रहा। कस्बे में सोमवार को हुई हॉरर किलिंग से हलचल मच गई। मलानपुरा निवासी शाइस्ता उर्फ फिजा के प्रेम प्रसंग की जानकारी भाई अमन को लग गई।
युवती शाइस्ता के पिता इमरान की करीब दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। 22 साल का भाई अमन घर में बड़ा पुत्र है। पिता की मौत के बाद वही घर खर्च चलाने के लिए काम कर रहा था। एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।
जबकि एक छोटा भाई है। रविवार रात को वह मां के साथ ननिहाल देवबंद गया था। रात ढाई बजे जब अमन ने बहन को प्रेमी के साथ फोन पर बात करते सुना तो वह आगबबूला हो गया। फोन करने को लेकर कहासुनी से शुरू हुआ दोनों का विवाद आखिर शाइस्ता की मौत पर जाकर खत्म हुआ।
हत्या के बाद आरोपी भाई ढाई घंटे तक बहन के शव के पास बैठा रहा। उसके बाद उसने मां को फोन कर रोजा के गर्दन काटकर आत्महत्या की बात बताई। सुबह पांच बजे आए इस फोन के बाद मां घर पहुंची तो रोजा का खून से लतपथ शव कमरे में पड़ा था।
परिवार के और सदस्य भी आ गए। मां और परिवार के बाकी सदस्यों को यह समझने में देर नहीं लगी कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। इसके बाद घर के बाहर लोग भी पहुंचने लगे।
हत्या से परिवार और रिश्तेदार सकते में आए
घर के एक सदस्य की हत्या और दूसरे के हत्यारोपी होने से पूरा परिवार और रिश्तेदार सकते में आ गए। कई देर तक उनके बीच चर्चा चलती रही। पुलिस को घटना की सूचना करीब बारह बजे मिली। इस दौरान पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो वह दरवाजे पर बैठा था। उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। वह बहन के गलत दिशा में जाने की बात कहकर खुद का बचाव करता रहा।
प्रेमी से बात करने पर बड़ी बहन का किया मर्डर
लव अफेयर से नाराज भाई ने बड़ी बहन की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद भाई रातभर शव के पास बैठा रहा। सुबह पांच बजे आरोपी ने देवबंद गई मां को घटना की सूचना दी। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलौर कोतवाली पुलिस के अनुसार, कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा टांडा बनेड़ा रोड निवासी 24 वर्षीय शाइस्ता उर्फ फिज़ा का पड़ोस के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 22 वर्षीय छोटे भाई अमन को इसकी जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। बहन ने प्रेमी से बातचीत जारी रखी।
रविवार को युवती की मां मायके देवबंद गई थी। रात करीब ढाई बजे शाइस्ता को उसके भाई अमन ने प्रेमी से फोन पर बातचीत करते हुए देख लिया। दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। अमन ने पास में ही रखे चाकू से बहन का बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद वह कमरे में शव के पास बैठ गया। सुबह पांच बजे हत्यारोपी ने देवबंद गई अपनी मां को घटना की जानकारी दी। मां और अन्य रिश्तेदार सुबह करीब सात बजे मौके पर पहुंचे। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे परिवार ने पुलिस को सूचना दी गई।
एसपी देहात एसके सिंह, इंस्पेक्टर शांति कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर के दरवाजे पर बैठे आरोपी को हिरासत और शव को पोस्टमार्टम को भेजा। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।