बिहार के कटिहार में मनचले आशिक ने स्कूल जा रही छात्रा की बीच रास्ते में भरी मांग

बिहार के कटिहार जिले में स्कूल जा रही एक छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। बरारी थाना इलाके में मनचले आशिक ने स्कूल जा रही छात्रा की बीच रास्ते में ही मांग भर दी। घटना मंगलवार की है। पीड़िता की ओर से बरारी थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।

जानकारी के मुताबिक नाबालिग छात्रा रोजाना की तरह अपने घर से सुबह स्कूल जा रही थी। तभी मनचला आशिक वहां आया और सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। उसकी यह हरकत देखकर पीड़िता बुरी तरह सहम गई। मांग भरने के बाद आरोपी ने छात्रा से कहा कि अगर वो साथ नहीं आएगी तो उसे जान से मार देगा। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

पीड़िता ने घर जाकर अपनी मां को आपबीती सुनाई। घर वाले थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। छात्रा की मां ने बताया कि दो महीने पहले भी युवक ने उनकी बेटी से छेड़खानी की थी। उस समय पंचायत बुलाकर आरोपी को डांट फटकार लगाई गई, फिर एकरारनामा बनाया गया था कि अब से वह ऐसी गलती नहीं करेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker