उत्तराखंड के रुड़की में बाइकों की भीषण टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, 3 की हालत गंभीर
दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। वहीं दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए।
नारसन कस्बे में शांतिकुंज के पास देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। दो बाइकों आमने सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर घायल हो गए। जिसमें से अस्पताल ले जाते समय दो युवकों की मौत हो गई।
दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात नारसन कस्बे में हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। बाइक की जोरदार टक्कर की आवाज सुन कर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर पहुंचे।
घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घायल अजय निवासी नारसन खुर्द,अजय निवासी तिलकनी सहारनपुर यूपी,सागर ,जयकुल व अक्षय निवासी तेजालेड़ा थाना छप्पर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को नारसन समुदाय स्वास्थ केंद्र भिजवाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रुड़की सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि उपचार के लिए ले जाते समय दो युवकों की मृत्यु हो गई।