MP में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। एमपी के कई जिलों में बारिश के रुकने से लोगों को काफी राहत मिली है। लेकिन, मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट भी सामने आया है।
मध्य प्रदेश में 29 अगस्त से एक बार फिर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने के आसार हैं। ऐसा होने पर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौश्र जारी रहेगा। इसी के साथ ही, मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों को नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। एमपी के कई जिलों में बारिश के बाद नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो 30 जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं, जबकि चार जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मध्य प्रदेश के उज्जैन,धार, देवस, बड़वानी आदि जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के लिए मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग की ओर से बारिश पर पूर्वानुमान जारी किया है। एमपी के ऊपर 29 अगस्त से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। ऐसा होने पर मुरैना, भिंड, गुना, हरदा, नर्मदापुरम, दतिया, ग्वालियर, बैतूल,उज्जैन, रतलाम, जबलपुर, बालाघाट, शहडोल, मंडला, छिंदवाड़ा, सिवनी, शाजापुर, कटनी आदि जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में मौसम रहेगा साफ
मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिन तक लोगों को बारिश से राहत मिलेगी। आसमान से धूप खिली रहेगी। एमपी की राजधानी भोपाल, विदिशा,सागर, इंदौर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, रायसेन, खंडवा,पन्ना,खरगोन,रीवा, सीहोर, सतना, आदि जिलों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।