बच्चा न होने की वजह से पति ने की पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस से बोला- छुटकारा पाना चाहता था
उझानी के निकट मानकपुर में मंगलवार सुबह सवा चार बजे एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मानकपुर निवासी सरताज इस बताया कि वह अपनी पत्नी को दिल्ली से दवा दिलाकर लौट रहा था। भोर में बस से उतरने के बाद दोनों कच्चे रास्ते से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में में मिले चार लोगों ने उन्हें दबोच लिया और समरीन की चाकू मारकर हत्या कर दी।
बोला- पत्नी से पाना चाहता था छुटकारा
एसएसपी डा.बृजेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने जब कई चरण में पति सरताज से पूछताछ की तो वह बार बार अपनी बात बदलता रहा। जब सख्ती दिखाई तो वह टूट गया। उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। बताया कि बच्चा न होने के कारण वह पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था। इसीलिए उसने पत्नी की हत्या की और फिर लूटपाट की कहानी रची। पुलिस आरोपित पति का मेडिकल परीक्षण करा रही है।