बदरीनाथ-यमुनोत्री हाईवे समेत 150 सड़कों पर ट्रैफिक बंद, 40 मीटर हिस्सा भी हुआ वॉशआउट
उत्तराखंड में भारी बारिश से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत डेढ़ सौ सड़कें बंद चल रही हैं। सड़कों के लगातार बंद रहने की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। मुश्किल का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग में सोमवार को लगातार पांचवें दिन बंद रहा।
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस हाईवे के बंद रहने से सेना के बड़े वाहन भी फंसे हुए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 150 के करीब सड़कें बंद चल रही हैं। इसमें लोनिवि के साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और ग्रामीण विकास विभाग की सड़कें भी शामिल हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधीन 48 सड़कें बंद हैं। लोनिवि के अनुसार, प्रमुख रूप से बंद सड़कों में चार राज्य मार्ग, चार मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 38 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है।
नंदप्रयाग में बड़े मालवाहक वाहन फंसे चमोली जिले के नंदप्रयाग में गुरुवार रात को बदरीनाथ हाईवे भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। छोटे वाहन नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियाल ग्रामीण मार्ग से गुजारे जा रहे हैं। ये सड़क सिंगल लेन है। संकरी सड़क पर दोनों ओर से वाहनों के गुजरने से जाम लग रहा है। चमोली जिले में 36 सड़कें बाधित हैं। नंदप्रयाग मेें पांच दिन से बंद हाईवे के कारण सरहदी इलाकों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने में मुश्किल आ रही है।
40 मीटर हिस्सा वॉशआउट उत्तरकाशी में जानकीचट्टी के पास रविवार सुबह यमुनोत्री हाईवे का 40 मीटर हिस्सा वॉशआउट हो गया था। बीआरओ ने हाईवे को छोटे वाहनों के गुजरने लायक बना दिया है, लेकिन काम में बाधा के कारण वाहनों की आवाजाही रोकी गई। सोमवार शाम को कुछ देर के लिए वाहन गुजारे गए।
लोनिवि की बंद सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं। सोमवार को 53 सड़कें खोली गईं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बंद सड़कों के लिए भी निर्देश भी दिए गए हैं।