गाजियाबाज में तेज रफ्तार का कहर, कार को 60 मीटर तक घसीटती ले गई बेकाबू बस
गाजियाबाद में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बेकाबू बस और कार की जबरदस्त भिड़त हो गई जिसमें दो लोग घायल हो गए। घटना । कविनगर थानाक्षेत्र की बताई जा रही है। यहां बेकाबू बस ने कार में टक्कर मार दी। इसके बाद बस कार को दूर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे उसमें बैठे रिटायर्ड कमिश्नर और उनकी पत्नी घायल हो गईं। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नीतिखंड-दो इंदिरापुरम निवासी देवव्रत ने बताया कि पिता ललित कुमार सिंह चौहान रिटायर्ड कमिश्नर हैं। 17 अगस्त को वह कार से दादरी की तरफ जा रहे थे। एनएच-नौ पर लालकुआं से नीचे उतरते समय पीछे से तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी। इसके बाद बस कार को करीब 60 मीटर तक घसीटते ले गई। घटना के वक्त माता-पिता पिछली सीट पर बैठे थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया।