बेटी और पत्नी को लोहे के तवे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानिए पुरा मामला…
दिल्ली में एक शख्स ने अपनी बेटी और पत्नी को लोहे के तवे से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या से पहले दोनों से आरोपी की तीखी नोंकझोंक हुई थी। उसके बाद उसने उन दोनों को लोहे के तवे से पीट-पीटकर मार डाला और फिर घर से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मकान के भूतल पर कमरे में दोनों घायल बेहोश/मृत पड़े थे।
पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सुबह 9:05 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जो झगड़े के संबंध में थी। इसमें बताया गया कि पाल वाली गली, काली माता मंदिर के पास, टिकरी औद्योगिक क्षेत्र, में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलने के बाद आईओ मौके पर पहुंचे और पाया कि घर के ग्राउंड फ्लोर पर कमरे में दो लोग बेहोश/मृत पड़े थे।
इनकी पहचान सीमा (38) पत्नी ओमप्रकाश और उसकी नाबालिग बेटी (16) के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान पता चला कि ओमप्रकाश का महिला बिन्दु के साथ अवैध संबंध था। आरोपी घर आया था तो उसकी पत्नी और बेटी के साथ तीखी नोकझोंक हुई। उसके बाद उसने उन दोनों को लोहे के तवे से पीट-पीटकर मार डाला और फिर मौके से फरार हो गया।
शुरुआती जांच में यह भी पाया गया है कि आरोपी ओमप्रकाश की बेटी एक्स ने उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि संज्ञान में यह भी आया है कि ओमप्रकाश की बेटी एक्स ने अपने पिता के खिलाफ मामला एफआईआर संख्या यू/एस 323/354/354बी/ आईपीसी और 10 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। इसे मार्च महीने में अदालत में रखा गया था। यह केस ट्रायल के चरण में है।
पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आरोपी ओमप्रकाश अपने खिलाफ दर्ज पोक्सो के मामले को वापस लेने के लिए सीमा और उसकी बेटी के पास बातचीत करने आया था। वारदात की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया था। वारदात की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस का कहना है कि मृतक सीमा घर में किराना की दुकान चलाती थी। मृतक बेटी 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। वारदात की छानबीन जारी है। आरोपी ओमप्रकाश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।