आसनसोल में तेज आवाज के साथ धंसी जमीन, लोगों में दहशत

जामुड़िया के केंदा तीन नंबर धौरापाड़ा इलाके में तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई है। धंसान के साथ ही धुआं की विशाल लपटें भी निकल रही है। इससे इलाके में दहशत है। यह इलाका ईसीएल का है और केंदा में ईसीएल का खदान भी है। शुक्रवार की रात करीब एक इस इलाके में धौरापाड़ा से महज तीस मीटर की दूरी पर झाड़ जंगलों के बीच तेज आवाज हुई। लोग घरों में सो रहे थे।

धंसान के बाद निकल रहा धुआं 

आवाज इतनी तेज थी कि लोग जग गए। आसपास ढूंढना शुरू किया तो कुछ नहीं मिला। थोड़ी दूरी पर धुआं निकलते लोगों ने रात के समय में देखा। लेकिन जब सुबह हुई तो लोग भौंचक रह गए। गांव के पास जंगल में विशाल धंसान हुआ था और भयंकर धुआं वहां से निकल रहा था।

धंसान की वजह से ढह चुके हैं कई मकान

घटना की सूचना मिलने पर ईसीएल के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल वहां किसी को भी नजदीक जाने नहीं दिया जा रहा। ईसीएल कर्मी सुबह से ही उस मुहाने को भरने की जुगत में लग गए हैं।

घरों में भयभीत होकर जी रहे लोग

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इसके पहले भी इस क्षेत्र में तीन-चार बार धंसान के कारण मकान ढह चुका है।ईसीएल और प्रशासन ने मिल कर लोगों के लिए स्कूलों और सरकारी आवासों में अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की थी। लेकिन आज तक कोई स्थायी व्यवस्था नहीं हुई है। वे अपने घरों में भयभीत होकर जी रहे हैं। दूसरा रास्ता भी उनके समक्ष कुछ नहीं है। वह जाएं तो आखिर जाएं कहां।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker