MP में आकाशीय बिजली गिरने से 70 से अधिक जानवरों की हुई मौत
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में बिजली गिरने से भीषण हादसा हो गया। यहां आकाशीय बिजली गिरने से 70 से अधिक मौतें हो गई हैं। बताया जा रहा है कि ये मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र के धिरवन कला गांव का है। एक साथ इतनी संख्या में लाशें देख गांव वालों की रूह कांप गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस तरह का कहर पहले कभी नहीं बरसा।
गांव वालों ने बताया कि कुछ लोग अपने जानवरों को लेकर गांव के दूसरे हिस्से तक पहुंच गए थे, लेकिन तभी तेज बारिश होने लगी। इसके चलते
उन लोगों ने जानवरों को पेड़ की छांव में एक साथ रोक दिया, ताकि आसमान से बरसती बारिश से उन्हें बचाया जा सके। मगर किसी को क्या पता था कि कुदरत को कुछ और ही मंजूर है। किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था कि आसमानी बिजली एक साथ इतनी जानें ले लेगी। बारिश रुकने के बाद जब गांव वाले वहां पहुंचे तो माजरा देख सबकी आँखें फटी की फटी रह गईं।
पेड़ के नीचे लाशे ही लाशे थीं। एक साथ इतने जानवरों को मरा हुआ देखकर गांव वालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। लोगों ने बताया कि मरने वाले जानवरों में 30 से ज्यादा गाय और बैल के साथ ही 47 बकरियां हैं। धीरे-धीरे यह बात आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। घटना के बारे में पुलिस और जानवरों के डॉक्टरों को दी गई। सूचना मिलने पर दोनों दलों की टीमें मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। इतने अधिक तादाद में मवेशियों की मौत से जानवर मालिको का रो रो कर बुरा हाल है।