MP के मुरैना में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरविंद ठाकुर ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात देवगढ़ थाना अंतर्गत तिलावली गांव के पास हुई।
ठाकुर ने बताया कि दो मोटरसाइकिल एक दिशा में जा रही थीं, जबकि एक विपरीत दिशा से आ रही थी। उन्होंने बताया कि तीनों दोपहिया वाहन आपस में टकरा गए। उन्होंने बताया कि 18 से 21 वर्ष की आयु के तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने दुर्घटना का कारण तेज गति बताया।