देवरिया में एंटी करप्शन की टीम ने मारा छापा, जानिए पूरा मामला
विकास भवन कार्यालय स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में मेडिकल के भुगतान के लिए मदरसा शिक्षक से पांच हजार रुपये लेते बाबू अमूल यादव व चपरासी प्रदीप मिश्र को एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार की दोपहर दबोच लिया। साथ ही अभी पूछताछ कर रही है। टीम की छापेमारी के चलते विकास भवन में खलबली मची रही।
देवरिया जिले के एक मदरसा में तैनात शिक्षक के मेडिकल के भुगतान के लिए कार्यालय में तैनात बाबू अमूल यादव पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। न देने पर भुगतान नहीं दे रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने विभिन्न अधिकारियों से भी की, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की।
शिकायत को संज्ञान में लेकर एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शिव मनोहर यादव के नेतृत्व में टीम बुधवार की सुबह कलेक्ट्रेट पहुंची और डीएम दिव्या मित्तल से अनुमति लेने के बाद विकास भवन स्थित कार्यालय में अपना जाल बिछा दी। जैसे ही शिक्षक ने रुपया दिया। वैसे ही बाबू व चपरासी को टीम ने दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई चल रही है। जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।