उत्तराखंड: गर्भवती को अस्पताल लेकर निकले घरवाले, रास्ते में कार ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
नैनीताल हाइवे पर कार की टक्कर से टुकटुक सवार गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। इसका पता चलते ही मृतकों के स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
भूरारानी निवासी रविंद्र साहनी की 25 वर्षी पत्नी ज्योति गर्भवती थी। बुधवार सुबह दर्द होने पर परिवार के ही 42 वर्षीय उर्मिला पत्नी लोहा साहनी, 36 वर्षीय विभा पत्नी प्रमोद साहनी, कांति देवी पत्नी दिनेश साहनी और ललिता पत्नी सुबोध साहनी उसे टुकटुक से जिला अस्पताल ले जा रहे थे।
तेज रफ्तार कार ने टुकटुक को टक्कर मार दी
बताया जा रहा है कि नैनीताल रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने टुकटुक को टक्कर मार दी। इससे टुकटुक चालक भूरारानी निवासी मनोज, गर्भवती ज्योति, उर्मिला और विभा की मौत हो गई। जबकि कांति देवी और ललिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।