आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर से हुई टक्कर, एक की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह तड़के गोरखपुर से मेंहदीपुर बालाजी जाते समय थाना फतेहाबाद क्षेत्र में चालक को नींद आ जाने से कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी फतेहाबाद पर भिजवाया गया। रास्ते में एक की मृत्यु हो गई। मृतक संविदा कर्मी है।

राजस्थान में दर्शन के लिए निकले थे

वन विभाग के कर्मचारी गोरखपुर से मेंहदीपुर बालाजी राजस्थान में दर्शन करने के लिए विगत सोमवार शाम कार से रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 31:900 पर जैसे ही पहुंचे तभी चालक को नींद की झपकी लगने से कार डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। जिसमें बैठे चालक समेत अजीत त्रिपाठी पुत्र शिवशंकर त्रिपाठी, मां रेनुका त्रिपाठी, अभिषेक पांडेय पुत्र रवीन्द्र नाथ पांडेय निवासी राम बिरमा जिला महाराजगंज , अंकित यादव पुत्र रामजी यादव निवासी गांव हारपुर थाना श्यामदेऊआ जिला महाराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घायल भेजे आगरा

सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी, सोबरन सिंह मय टीम के तथा इंस्पेक्टर फतेहाबाद बिरेश पाल गिरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घायलों को सीएचसी फतेहाबाद पर भिजवाया गया। जहां चालक अंकित यादव पुत्र रामजी यादव निवासी हारपुर तिवारी थाना श्यामदेऊआ जिला महाराजगंज की मृत्यु हो गई। चार घायलों को एस एन मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker