सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर की हुई शानदार लिस्टिंग, पहले दिन निवेशकों को हुआ जबरदस्त मुनाफा

शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले कंपनियों द्वारा आईपीओ ओपन किया जाता है। पिछले हफ्ते सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ (Saraswati Saree Depot IPO) के आईपीओ ओपन हुए थे। आज कंपनी के आईपीओ शेयर मार्केट में लिस्ट हुए हैं।

सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ की लिस्टिंग प्रीमियम के साथ हुई है। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 25 फीसदी प्रीमियम के साथ हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर 200 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद शेयर में 31.21 फीसदी की तेजी के साथ 209.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करने लगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 21.25 फीसदी की तेजी के साथ 194 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।

शेयर में आई तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Saraswati Saree Depot M-Cap) 831.40 करोड़ रुपये पहुंच गया।

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार आईपीओ कि लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर हुई है। एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई थी कि 200 से 210 रुपये के बीच शेयर की लिस्टिंग होगी।

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ

सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ का प्राइस बैंड 152-160 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया। इसका लॉट साइज 90 शेयरों का है। इसका मतलब है कि निवेशकों को कम से कम 90 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।

निवेशकों से कंपनी को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। अंतिम दिन में कंपनी का आईपीओ 107.39 गुना सब्सक्राइब हुआ। आपको बता दें कि सरस्वती साड़ी डिपो का आईपीओ 12 अगस्त से 14 अगस्त तक खुला था।

कंपनी ने बताया था कि वह आईपीओ से जुटाई राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगा। सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी कंपनी आईपीओ राशि का इस्तेमाल करेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker