क्‍या सच में कोई किसी पर कर सकता है जादू टोना, प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब

कई लोग जादू-टोने में विश्वास रखते हैं। माना जाता है कि कि जादू-टोने से किसी का फायदा या नुकसान किया जा सकता है। जादू-टोने को सामान्‍य तौर पर तांत्रिक क्रिया से जोड़कर देखा जाता है। कहा जाता है कि तंत्र क्रिया में तामसिक पूजा के माध्‍यम से जादू-टोने की विद्या सीखी जाती है।

तंत्र शास्त्र के अनुसार, किसी के जीवन में लगातार नकारात्मकता, मानसिक तनाव या भय आने लगता है, तो माना जाता है कि उस पर किसी ने जादू-टोना किया है। हालांकि, इसको लेकर अलग-अलग मत हैं। कई कथावाचकों ने भी जादू-टोने पर अपने मत रखे हैं।

कुछ का मानना है कि जादू-टोना किया जा सकता है, तो कुछ का इससे अलग मत है। क्‍या किसी पर जादू-टोना करवाया जा सकता है, इस पर वृंदावन (Vrindavan) के प्रसिद्ध कथावाचक प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) ने भी अपने विचार रखे हैं।

क्‍या कहते हैं प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमे जब दुख भोगना होता है, तो हमारी बुद्धि हमें धोखा दे देती है। लगता है कि किसी ने हमें कुछ कर दिया है और यदि कोई इसका सपोर्ट कर दे, तो परेशानी होने लगती है।

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर आपका कर्म खराब है, तो हर जगह परेशानी आएगी। मसान में भी कहीं कोई भूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि नाम जप करने और भगवान का स्मरण करने से सब ठीक हो जाता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker