कश्मीर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इन खूबसूरत जगहों की जरूर करें सैर…
कई लोग गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशनों पर जाना पसंद करते हैं। वहीं, हिल स्टेशनों की लिस्ट में कश्मीर का नाम सबसे ऊपर है। इसी कड़ी में गुलमर्ग की गिनती कश्मीर के मशहूर ट्रैवल डेस्टिनेशन में होती है।
ऐसे में अगर आप इन गर्मियों में गुलमर्ग जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ जगहों को एक्सप्लोर करके आप अपनी यात्रा में आकर्षण जोड़ सकते हैं।धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर गर्मियों में भी बेहद खूबसूरत लगता है। गुलमर्ग को कश्मीर की जान कहा जाता है। खासकर प्रकृति और एडवेंचर लवर्स के लिए गुलमर्ग जाना बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं गुलमर्ग की बेहतरीन लोकेशंस के नाम, जिनका नजारा आपके सफर को हमेशा के लिए यादगार बना सकता है।
फूल मार्ग
खिलनमर्ग को गुलमर्ग की सबसे खूबसूरत घाटी कहा जाता है। खिलनार्ग से गुलमर्ग तक का रास्ता महज 600 मीटर का है, लेकिन इस ढलान पर सफर करना काफी मजेदार अनुभव साबित हो सकता है। यहां से आप नंगा पर्वत और कुन देख सकते हैं।
गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व
प्रकृति प्रेमियों के लिए गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व की सैर सबसे अच्छी हो सकती है। यहां आप रेड फॉक्स, हंगुल और तेंदुआ जैसे कई हिमालयी पशु पक्षी देख सकते हैं। वहीं, कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से गुलमर्ग बायोस्फीयर की दूरी महज 48 किलोमीटर है।
अल्पाथर झील
वैसे तो कश्मीर की डल झील और वुलर झील की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है। लेकिन गुलमर्ग में अल्पाथर नाम की एक बहुत ही आकर्षक झील भी है। अफरवात की चोटियों के मध्य स्थित अल्पाथर झील से आकाश को छूते हिमालय पर्वतों का दृश्य अत्यंत दर्शनीय होता है।
ट्रक की सवारी
गुलमर्ग घूमने के दौरान आप गोंडोला राइड ट्राई कर सकते हैं। रोमांच पसंद करने वालों के लिए गोंडोला की सवारी बेहतरीन अनुभव साबित हो सकती है। इस हाई केबल राइड में बैठकर आप गुलमर्ग की कई खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं।