विनेश फोगाट पहुंचीं दिल्ली, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, बजरंग-साक्षी से मिलकर हुईं भावुक

पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम ओवर वेट होने की वजह से डिस्क्वालिफाई हुईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की स्वदेश वापसी हो गई है। वह आज यानी शनिवार, 17 अगस्त की सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची, जहां ढोल-ताशों के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान स्वागत के लिए पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी नजर आए। बजरंग और साक्षी से मिलकर विनेश अपने आंसूओं पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और फूट-फूट कर रोने लगी।

साक्षी मलिक ने विनेश के स्वागत पर एएनआई से कहा, “विनेश ने देश के लिए जो किया है, वह बहुत कम लोग कर पाते हैं। उसे और अधिक सम्मान और सराहना मिलनी चाहिए। उसने पदक के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।”

वहीं विनेश ने मीडिया से कहा, ”पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं बहुत भाग्यशाली हूं।” 

बजरंग पूनिया बोले, ”देशवासी विनेश को खूब प्यार दे रहे हैं। लोगों ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया है।” बता दें कि विनेश ने पेरिस ओलंपिक में लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल की सुबह विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

वहीं विनेश के वापसी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह ओपन जीप में दिखाई दे रही हैं और इस दौरान भी उनकी आंखें नम है।

एयरपोर्ट पर विनेश के स्वागत के लिए फैंस और मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था। वह गाड़ी पर बैठकर एयरपोर्ट से निकली। इस दौरान उन्हें कई फूलों की मालाएं भी पहनाई गईं।

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने कुश्ती के 50kg वर्ग के फाइनल में पहुंचकर पहले गोल्ड मेडल की उम्मीद जगाई थी, मगर फाइनल के दिन 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। अधिक वजह होने के कारण उनके साथ-साथ करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया।

विनेश को वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था और इस वजह से वह फाइनल में भी हिस्सा नहीं ले सकी। हालांकि उन्होंने आखिरी दम तक वजन कम करने के लिए सारे तरीके अपनाए लेकिन फाइनल की सुबह वह तय वजन तक नहीं पहुंच सकी। विनेश ने वजन कम करने के लिए खून निकलवाया, बाल कटवाए और लगातार कई घंटों तक एक्सरसाइज की थी, एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके कोच को लगा था कि इतना ज्यादा प्रयास करने के कारण पहलवान की मौत भी हो सकती है। ओलंपिक में पदक जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद संन्यास का ऐलान करने वाली विनेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उनके इस सफर में साथ देने वाला का धन्यवाद किया और ये भी संकेत दिए हैं कि वह कुश्ती में वापसी करने वाली हैं।

हालांकि अंत में विनेश ने कम से कम रजत पदक दिए जाने की अपील की थी। मगर ये उम्मीदें भी बुधवार को उस समय धराशायी हो गईं, जब कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने उनकी अपील खारिज कर दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker