पत्रकार से रेट पूछने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर पुलिस का एक्शन
15 अगस्त को जहां पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा था, वहीं एक पत्रकार के साथ सरेराह छेड़छाड़ की घटना घटी। नोएडा के सबसे बिजी इलाके सेक्टर-18 में एक महिला पत्रकार से बाइक सवार लड़कों ने छेड़छाड़ की। महिला पत्रकार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसपर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और ऐक्शन में आई पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों के नाम अश्वत पाल और विपिन सिंह हैं। दोनों मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं।
क्या रेट लेगी
महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी देते हुए लिखा था, मैं नोएडा सेक्टर 18 में डीएलएफ मॉल के पास अपनी कैब का इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक बाइक गुजरी और पीछे बैठे शख्स ने हाथ दिखाया और पूछा ‘क्या रेट लेगी’। यह बोलने के बाद वह रुका भी नहीं और यह सबकुछ पलक झपकते हो गया। गनीमत है कि मैं घर सुरक्षित पहुंच गई।’
एक महीने में तीसरी बार
महिला पत्रकार ने अपना दर्द बयां करकते हुए बताया था कि उनके साथ महीने में तीसरी बार छेड़छाड़ की घटना घटी है। पत्रकार के साथ सेक्टर-18 में ही पिछले रविवार को इस तरह की घटना घटी थी। इसके अलावा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी एक लड़के ने उसका फोन नंबर मांगा था। सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हरकत में आई नोएडा पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को इसमें कामयाबी भी मिली और 24 घंटे के अंदर दो लफंगे गिरफ्तार हो गए।
लोगों ने गुस्सा निकाला
पत्रकार की पोस्ट पर लोगों ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को लेकर अपनी भड़ास निकाली है। एक यूजर ने लिखा, ‘यह भयावह है। अगर एक मेट्रो शहर में यह स्थिति है जहां शिक्षित लोग रहते हैं, तो मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि दूरदराज के इलाकों में क्या हो रहा होगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत परेशान करने वाला है, यही आशा की जा सकती है कि किसी को ऐसी स्थिति से न गुजरना पड़े!’ तीसरे यूजर ने लिखा, एक महिला का ऎसा अपमान?? सोचकर ही शर्म आती है… ऐसे लोग समाज में नहीं होने चाहिए।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘ये समाज सड़ गया है, नरपिशाचो से।’