टॉफी का लालच देकर बच्ची के साथ गंदा काम कर रहा था मुख्तार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में मासूम बच्ची से रेप के प्रयास के आरोपी मौलाना को पुलिस ने रविवार देर रात दबोच लिया। दरअसल टॉफी का लालच देकर उसने मासूम को कमरे मे बुलाया था। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि तब वह चकमा देकर भाग निकला था। पुलिस के मुताबिक वह शहर से बाहर अपने एक रिश्तेदार के घर पनाह लिए हुए था।
ये घटना ग्वालटोली मकबरा क्षेत्र का है। 70 साल का मौलाना मोहम्मद मुख्तार शुक्रवार को इलाके के रहने वाले युवक की 7 साल की बेटी से रेप का प्रयास किया था। आरोपित को कमरे में कई बार बच्चियों को ले जाते देख इलाके के युवक ने पीछा किया और चुपचाप वीडियो रिकॉर्डिंग की तो आरोपित गलत हरकत करते कैमरे में कैद हो गया। वीडियो बना रहे युवक ने दरवाजा धक्के मारकर खोला और बेटी को सुरक्षित बचा लिया। घटना के बाद जब तक पुलिस पहुंचती तब तक आरोपित फरार हो गया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस की चार टीमें आरोपित की तलाश में लगी थीं। रविवार देर रात मौलाना को उसके एक रिश्तेदार के घर से पुलिस ने उठा लिया। सोमवार को पुलिस आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश कर मामले का खुलासा किया।
इस मामले में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि ग्वालटोली थाने की पुलिस आरोपी मुख्तार की तलाश 2 दिन से कर रही थीं। रविवार देर रात उसे पकड़ लिया गया।उस पर 376 का केस दर्ज है। वह अपने रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था। फिलहाल उसका आपराधिक हिस्ट्री चेक की जा रही है। वहीं, वायरल वीडियो की भी जांच कराई जा रही है।