मुख्यमंत्री ने निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को दी बधाई
- पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर सीएम योगी ने दी कुसाले को बधाई
- कहा, यह ऐतिहासिक विजय अथक परिश्रम और असाधारण खेल कौशल का प्रतिफल
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेरिस ओलंपिक-2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले प्रख्यात निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को जीत की बधाई दी है। उन्होंने इस जीत को वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित करने वाले बताया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए स्वप्निल कुसाले को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि यह ऐतिहासिक विजय आपके अथक परिश्रम और असाधारण खेल कौशल का प्रतिफल है। यह जीत देश के असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।