विधानसभा में घुसा बारिश का पानी, CM योगी को 7 की जगह गेट नंबर 1 से निकाला गया बाहर

उमस भरी गर्मी के बीच बुधवार को लखनऊ में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसका अंदाजा इस बाद से लगाया जा सकता है कि इस जोरदार बारिश का असर राजधानी स्थित यूपी विधानसभा तक पहुंच गया है। लखनऊ विधानसभा का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से बारिश के पानी से भर गया है।

दूसरे रास्ते से बाहर निकले सीएम योगी

भारी बारिश के बाद विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर पर हुए जल भराव के कारण मुख्यमंत्री को दूसरे रास्ते से बाहर जाना पड़ा।

जलभराव के बाद स्कूटर से घर गए सपा विधायक

वहीं बारिश के बाद हुए जलभराव में गाड़ी फंसने पर निजामाबाद आजमगढ़ से सपा विधायक आलम बदी को स्कूटर से घर जाना पड़ा।

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर दी चेतावनी

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक वर्षा को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश को लेकर भी चेतावनी दी है। लखनऊ के नागरिकों को अलर्ट किया गया और अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की गई। मौसम विभाग ने असुरक्षित भवनों, पेड़ों के संपर्क में आने से बचने की भी सलाह दी है।

यूपी विधानसभा सत्र के बीच मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई आफत

बता दें कि प्रदेश में वर्तमान समय में यूपी विधानसभा सत्र जारी है। बीते दिन यानी मंगलवार को प्रदेश सरकार ने सदन में वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया।

बजट का आकार 12,909 करोड़ रुपये का है।इसके अलावा पेपर लीक प्रकरण और लव जिहाद पर सरकार सख्त रुख अपनाते हुए नया कानून पेश किया जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है। अब विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मूसलाधार बारिश ने आफत बढ़ा दी। बारिश का पानी विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker