झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर न‍िशाना साधा है। अखि‍लेश यादव ने कहा, “लगता ये है कि सरकार हर चीज में रिकॉर्ड बनाना चाहती है अभी कुछ दिन पहले पेपर लीक रिकॉर्ड चल रहा था लगता है उसी तरह ट्रेन दुर्घटना का भी रिकॉर्ड बनने जा रहा है।”

अखिलेश ने कहा, ”इतना बड़ा बजट है फिर भी दुर्घटना क्यों हो रही हैं? लोगों को सुविधाएं क्यों नहीं मिल रही हैं… आज की घटना में जिन लोगों की जान गई उनके लिए सरकार कुछ करें और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो उस के लिए कोई पुख्ता इंतजाम करें।”

वायनाड में हुए भूस्खलन की घटना पर बोले अखि‍लेश

वायनाड में हुए भूस्खलन पर सपा प्रमुख ने कहा, “आज वहां अगर भूस्खलन हुआ है तो कुछ दिन पहले उत्तराखंड में भूस्खलन बड़े पैमाने पर हुए थे और लगातार होते रहे हैं… सरकार इस तरह की घटना के लिए क्या कर रही है उनको जवाब देना चाहिए।”

रेल हादसे में दो की मौत, वायनाड में 20 से ज्‍यादा लोगों की गई जान

बता दें, चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। हावड़ा-मुंबई मेल (12810) मालगाड़ी से टकरा गई है। इस रेल दुर्घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं। उधर, केरल के वायनाड में ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ। भूस्खलन के चलते 100 से ज्यादा लोगों की मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है, लोगों को बचाने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है भूस्खलन में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker