दर्जी ट्रेड के आवेदकों का साक्षात्कार कल
हमीरपुर। उपायुक्त उद्योग रवि वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित की जा रही है। योजनांतर्गत दर्जी ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए गए है। इस ट्रेड में जिन आवेदकों के स्कोर कार्ड अंक-50 या इससे अधिक है। उन आवेदकों का साक्षात्कार 25 जुलाई को सुबह 10:00 से 06:00 बजे तक कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, हमीरपुर में होगा।
साक्षात्कार में आवेदक को सभी मूल प्रपत्र (आवेदन पत्र, परिवारिक आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मार्कशीट, औपचारिक तकनीकी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (अगर किसी प्रमाणित संस्था से प्रशिक्षण लिया हो), ट्रेड में कार्यरत का प्रमाण पत्र) साक्षात्कार समिति के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। कहा कि सभी संबंधित आवेदक अपने मूल प्रपत्र सहित समय से उपस्थित हो | एक अप्रैल 2024 से 23 जुलाई 24 तक के ही आवेदन साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे।