पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से बिजली बिल से मिले की मुक्ति, विधायक
हमीरपुर। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंर्तगत शहर के एक गेस्ट हाउस में कार्यशाला का आयोजन नेडा विभाग ने किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार का बहुत ही अच्छा प्रयास है। इसका प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक किया जाये। ताकि अधिक से अधिक लोगों को बिजली के बिल से मुक्ति मिले। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन कुलदीप निषाद ने कहा कि यह योजना गरीब व माध्यम वर्ग के लोगों के लिए बिजली के बिल से राहत देने के लिए है। योजना के अंर्तगत तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली हमारी सरकार दे रही है। परियोजना अधिकारी नेड़ा आरबी ओझा ने कहा कि यह योजना में सभी को अनुदान मिलना है। वह किसी भी वर्ग से हो एक किलोवाट पर 45 हजार व दो किलोवाट पर 90 हजार व तीन किलोवाट पर 108000 तक का अनुदान निर्धारित किया गया है। इसके ऊपर आप कितने भी किलोवाट का लगवाये अनुदान 108000 ही रहेगा। वहीं रिटायर्ड रिजीनल मैनेजर आर्यावत बैंक के राजकुमार पाण्डेय ने कहा कि मैने तीन साल पहले सोलर लगवाया था। अब मुझे विजली के बिल की कोई चिन्ता नहीं रहती अतः आप सब लोग रूफटॉप सोलर लगवाये और इस योजना का लाभ लें। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता, व्यापारी, गणवांय नागरिक एंव जिले के अधिकृत वेंडर भी उपस्थित रहें।
मरीजों को बाटे फल
हमीरपुर। राष्ट्रीय मानव अधिकार व उपभोक्ता फोरम की कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया। जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने भर्ती मरीजों की समस्या के बारे जानकारी ली और सीएमएस से मिलकर व्यवस्था सुधार करने की अपील की। दुर्घटना में घायल मरीज लक्ष्मी देवी ने अच्छे इलाज व देख रेख हेतु राष्ट्रीय भानव अधिकार व उपभोक्ता फोरम से मदद मांगी।इस मौके पर संरक्षक सदस्य धर्मेंद्र दत्त बाजपेयी, नगर अध्यक्ष रामगोपाल सोनकर, महामंत्री अभय खरे, महासचिव स्वतंत्र सिंह पाल, मलय सोनकर, एसके चक्रवर्ती, महेश प्रजापति, मनीराम वर्मा, बृजभान यादव, राकेश गुप्ता, अजय कुमार पांडेय मौजूद रहें।