हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग, एक करोड़ का सामान जलकर स्वाहा

बीसवां मील मार्केट में सुबह के समय एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक से भीषण आग लग गई। आग शार्ट-सर्किट होने की वजह से आग लगना बताया जा रहा है।

आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना

तुरंत सूचना देकर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को मौके पर बुलाया लेकिन तब तक दुकान में रखा एक करोड़ से अधिक कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से छत और दीवारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

हो सकता था कोई बड़ा हादसा

यहां दुकान की बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है। हालांकि सुबह के समय दुकान पर कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अगर समय रहते दुकान में लगी आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकान भी चपेट में आ सकती थीं।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एवेन्यू 14 सोसायटी में सुबह आईजीएल (इंद्रपस्थ गैस लिमिटेड) की पाइपलाइन में आग लग गई। ओपन पार्किंग परिसर में खड़े वाहनों को एहतियातन सबसे पहले हटाया गया। दमकल को सूचना दी गई। उनके आने से पहले ही मेंनटेनेंस की टीम ने आग पर काबू पा लिया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker