जानिए कब है पुत्रदा एकादशी, तिथि व शुभ मुहूर्त

सनातन धर्म मानने वालों के लिए एकादशी भगवान विष्णु की पूजा का सबसे शुभ दिन होता है। इस दिन का भक्तों के लिए बहुत बड़ा आध्यात्मिक महत्व है। एकादशी शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के दौरान आती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, जिससे जीवन की सभी समस्याओं का हल होता है। इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि अगस्त महीने में एकादशी किस डेट को पड़ेगी।

पुत्रदा एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग की मानें तो सावन माह में पुत्रदा एकादशी 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर 16 अगस्त को सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए 16 अगस्त, 2024 को पुत्रदा एकादशी को मनाई जाएगी।

अजा एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचाग की मानें तो अजा एकादशी तिथि 29 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को रात्रि 01 बजकर 18 मिनट पर शुरू होकर 30 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार रात्रि 01 बजकर 37 मिनट पर समाप्ति होगी। 29 अगस्त के दिन अजा एकादशी मनाई जाएगी।

एकादशी में भगवान विष्णु के इस मंत्र का करें जाप

ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।

ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।

ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्‍टं च लभ्यते।।

दन्ताभये चक्र दरो दधानं, कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्। धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया लक्ष्मी (मां लक्ष्मी की पूजा के नियम) गणेशं कनकाभमीडे।।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker