बजट 2024 में शहरी आवास को लेकर बड़ा एलान, होम लोन पर मिलेगी सब्सिडी

मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही है। इस बजट में शहरी आवास सेगमेंट को लेकर बड़ा एलान किया है। जिसके तहत अर्बन हाउसिंग के लिये 2 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही शहरी आवास कार्यों के लिए सस्ती दरों पर ऋण की सुविधा के लिए ब्याज सब्सिडी योजना का प्रस्ताव रखा गया है। आइए जानते हैं कि इसको लेकर और क्या घोषणा की गई है।

14 बड़े शहरों को किया जाएगा विकसित

बजट 2024 पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार बढ़ी हुई उपलब्धता के साथ एक कुशल और पारदर्शी किराये के आवास बाजार के लिए उपाय करेगी। इसके साथ ही सरकार 30 लाख से अधिक अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों को विकसित किया जाएगा। जिसमें इन शहरों के लिए पारगमन-उन्मुख विकास योजनाओं और पांच वर्षों में 100 साप्ताहिक हाटों के विकास का समर्थन करने की योजना का प्रस्ताव दिया गया है। इसके साथ ही सरकार सात क्षेत्रों में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा अप्लीकेशन डेवलप करेगी। जिनमें क्रेडिट और एमएसएमई सेवा वितरण से संबंधित क्षेत्र को शामिल किया गया है।

इंडस्ट्री वर्कर्स के लिए रेंटल हाउसिंग स्कीम

इसके साथ ही बजट 2024 में प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी बड़ा फोकस किया गया है। इसको लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना में 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री वर्कर्स के लिए रेंटल हाउसिंग स्कीम की घोषणा की गई है, जो VGF सपोर्ट के जरिए PPP मोड पर आधारित होगा। इंडस्ट्री वर्कर्स के लिए रेंटल हाउसिंग में dormitory type accommodation होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ आवासों के लिए शहरी आवास की योजना बनाई जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker