डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कही यह बात

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भी कांवड़ यात्रा लेकर जाए और बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाए, उनकी बुद्धि में जो विकृति आई है, वह दूर हो जाएगी।

कांवड़ को लेकर हाल ही में की गई व्यवस्था पर उठे सवाल पर कहा कि विपक्षी सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। वे सिर्फ कांवड़ यात्रा की पवित्रता को प्रभावित कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने आजाद पार्क में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करने के दौरान ये बातें कहीं। वहीं प्रदेश सरकार को लेकर चल रही चर्चा पर इतना ही कहा कि यह सिर्फ मीडिया द्वारा फैलाई गई अफवाह भर है।

बता दें कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद मची खींचतान के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच वार-पलटवार चल रहा है। सपा मुखिया ने गुरुवार को केशव को 100 लाओ सरकार बनाओ, मानसून ऑफर दिया था। अब शुक्रवार को केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर पलटवार किया है।

उप मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा, ‘मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे। एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता। 2027 में 2017 दोहराएंगे, फिर कमल की सरकार बनाएंगे’।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker