दिल्ली-देहरादून हाईवे पर टायर फटने से पलटा कैंटर, आगरा से हरिद्वार जा रहे 10 कांवड़िये जख्मी
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर टायर फटने से कांवड़ियों से भरी कैंटर सड़क के बीच में पलट गई। हादसे में 10 से अधिक कांवड़ियां घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया गया। कैंटर पलटने से हाईवे पर जाम लग गया।
जनपद आगरा के लोहागढ़ (लखावी बाजार) निवासी 20 कांवड़ियों का जत्था शनिवार प्रातः हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहा था।
दिल्ली−देहरादून हाईवे गांव तिगाई से आगे कांवड़ियों के कैंटर का पिछला टायर पंचर होने के बाद फट गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे के बाद कांवड़ियों में चीख पुकार मच गई।
हादसे में ये हुए घायल
इस हादसे में रवि पुत्र तन सिंह, हरीश पुत्र पूरण सिंह, मानपाल पुत्र राधे श्याम, दीपक पुत्र राम कुमार, श्रीराम पुत्र रोशन, आदित्य कुमार, मनोज कुमार आकाश, तेजवीर, अमन आदि घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हाईवे स्थित सेंट फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मनोज, आदित्य और छोटा को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जाम लगने यातायात व्यवस्था बिगड़ी
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसे के बाद सड़क के बीच में कैंटर पड़ा रहने से यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। हाईवे पर लगभग आधा किलोमीटर तक जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर सड़क किनारे खड़ा कराया। सीओ राम आशीष यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया।