उत्तराखंड: स्कूलों के लिए नया ट्रैफिक प्लान आज से होगा लागू, जानिए….
देहरादून के 21 बड़े स्कूलों के लिए आज से नया ट्रैफिक प्लान लागू होगा। स्कूल 15 मिनट पहले खुलने शुरू होंगे और छुट्टी आधे घंटे पहले होगी। पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को इसे एक सप्ताह तक ट्रायल के तौर पर प्रयोग करेगी। यदि प्लान सफल हुआ तो पूरी तरह लागू किया जाएगा।
पुलिस ने शहर के 21 बड़े स्कूलों के लिए नया ट्रैफिक प्लान बनाया है। स्कूल संचालकों के साथ तीन दौर की बैठक के बाद यह प्लान तैयार किया गया है। कुछ स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय में बदलाव किया गया है। इन स्कूलों को पांच जोन में बांटा गया है। यदि किसी सड़क पर बड़ा स्कूल है तो उसके आसपास के स्कूलों में खुलने और छुट्टी के समय में दस से बीस मिनट का अंतर रखा गया है। शुक्रवार से इसे ट्रायल के दौर पर लागू किया जाना है।
स्कूलों की छुट्टी के दौरान लगा जाम : शहर में गुरुवार को स्कूलों की छुट्टी के दौरान कई सड़कों पर लंबा जाम लगा। कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम की वजह से भी राजपुर रोड दिन के समय पूरी तरह पैक रही। वहीं, सीओ-ट्रैफिक अनुज के अनुसार, स्कूलों के लिए जो प्लान बनाया है, शुक्रवार से उसे ट्रायल के रूप में लागू किया जाना है। इसके लिए एसएसपी कार्यालय में ड्यूटी चार्ट बनाया जा रहा है। चार्ट मिलने पर ड्यूटी लगाई जाएगी।
दून-हरिद्वार में 69 डग्गामार बसों का चालान, चार सीज
वहीं, देहरादून परिवहन विभाग ने बुधवार रात दून और हरिद्वार में डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। विभागीय टीमों ने 69 बसों के चालान किए और चार बसों को सीज भी किया गया। दून में एआरटीओ राजेंद्र विराटिया, परिवहन कर अधिकारी श्वेता रौथाण और अनुराधा पंत के नेतृत्व में आईएसबीटी और हरिद्वार बाईपास रोड क्षेत्र में अभियान चलाया गया। तीन टीमों ने 10 बसों के चालान किए और दो सीज कीं। सभी बसें परमिट शर्तों का उल्लंघन करती मिलीं, उनमें फुटकर सवारियां बैठाई जा रही थीं। उधर, हरिद्वार में एआरटीओ रश्मि पंत और परिवहन कर अधिकारी कुलवंत सिंह चौहान के नेतृत्व में चले अभियान में 47 बसों के चालान किए गए। जबकि, दो बसें सीज की गईं।